अजय ने जीती हीरो मोटरसाइकिल
शहर स्थित जनता हीरो की तरफ से भव्य एवं विशाल लकी ड्रा का आयोजन किया गया। 17 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक आयोजित त्योहारी उत्सव में हीरो की गाड़ी खरीदने वाले समस्त सम्मानित ग्राहक अपने लकी ड्रा कूपन के साथ सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुशील मिश्रा ए आर टी ओ प्रशासन के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। प्रथम पुरस्कार के रूप में ड्रा के द्वारा अजय कुमार को HF DELUXE मोटरसाइकिल,द्वितीय पुरस्कार के रूप में कुलदीप. चन्द्र कला, धीरज प्रजापति,आखिलेश सरोज व कलातली को एक एक 32″ इंच की LED टीवी , तृतीय पुरस्कार के रूप में 10 ग्राहकों को 165 ली० की रेफ्रीजेरेटर, चौथे पुरस्कार के रूप में 10 ग्राहकों को वाशिंग मशीन, पाचवें पुरस्कार के रूप में 10 ग्राहकों को माइक्रो वेव ओवन सहित 164 संतावना पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनता हीरो के प्रो० मनोज सिंह के द्वारा हीरो की गाडियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी कार्यक्रम में तरुण दुबे, सतीश सोनी, वीरेन्द्र सिंह, शुभम् पाण्डेय प्रदीप सोमवंशी की विशेष सहभागिता रही। कार्यक्रम में ग्राहकों के अलावा जनता हीरो के समस्त नेटवर्क और गौरव द्विवेदी, धनीराम व राजेश पाण्डेय विशेष रूप में उपस्थित रहें।