प्रतापगढ़ः कलेजे के टुकड़े के लिए मां ने एसपी से लगाई गुहर
प्रतापगढ़ में रानीगंज इलाके के जयरामपुर गांव निवासी एक महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई हैं। पीडिता ने बताया कि उसके मासूम बच्चों को उसके दूर के रिश्तेदार उठा कर ले गए हैं। जब पीड़िता बच्चों को लाने उनके घर गई तो उसको मारा पीटा गया और उसे भगा दिया गया. पीडिता का कहना हैं कि उसके मासूम बच्चे की जिंदगी खतरे से खाली नहीं हैं। पीडिता का आरोप हैं कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीडिता का ये भी कहना हैं कि थाना कोतवाली नगर मे मासूम बच्चों को खोजने के लिए एक मुकदमा दर्ज कराया हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। जिसके बाद थक हारकर कर पीडिता ने एसपी से मदद की गुहार लगाई हैं।