मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का भव्य आयोजन
आज दिनांक 10 जनवरी 2021 को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजीत नगर प्रतापगढ़ पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ श्री अनिल कुमार सिंह सभासद अजीत नगर वार्ड के द्वारा फीता काटकर किया गया जन आरोग्य मेले में कुल 130 मरीजों का चिकित्सकीय इलाज किया गया जिसमें से 34 पुरुष 81 महिलाएं तथा 15 बच्चो में से स्वशन के 15 रोगी डायबिटीज के 14 रोगी, चर्म रोग के 14 रोगी, पेट रोग के 23 रोगी, हाइपरटेंशन के 16 रोगी तथा 5 गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई कैंप में होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक तथा यू0 पी0 एच0 सी0 के डॉक्टर डॉ रफी खान एमबीबीएस के द्वारा चिकित्सकीय कार्य किया गया । बाल विकास परियोजना द्वारा बच्चों का तथा किशोरियों का वजन किया गया एवं आवश्यकतानुसार सलाह दी गई।

कैंप का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव, ए0 सी0 एम0 ओ0 आर0 सी0 एच0 डॉ एच0 सी0 एल0 द्विवेदी तथा जिला शहरी स्वास्थ्य समन्यवक आकाश दीप शुक्ला द्वारा किया गया विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया गया तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 11 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया गया आयुष्मान मित्र विपुल कुमार सिंह द्वारा योजना के बारे में प्रचार प्रसार किया गया एवं कार्ड बनाया गया।