राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी कर किसान की जमीन हड़प रहे गुर्गे
किसान ने अशोक लाट अनशन स्थल में बैठकर अपनी पुस्तैनी जमीन को बचाने की लगा रहा गुहार
बांदा
जमीनी प्रकरण को लेकर अशोक लाट में अनशन कर रहे किसान की पीड़ा सुनने पहुंची जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल
अशोक लाट चौराहे में जमीनी प्रकरण को लेकर अनशन कर रहे किसान की पीड़ा सुनने जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल पहुंची और उन्होंने किसान की समस्या सुन उसका निस्तारण प्रशासन से मिलकर करवाने की बात कही।बता दे की पैलानी तहसील क्षेत्र के ग्राम
अतराहत गांव निवासी बलराम,सुरेश,रामनरेश, बृजेश पुत्र स्वर्गीय भोला ने अपनी पुस्तैनी जमीन में पारिवारिक गुर्गों पर राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी कर उसकी पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।आरोप है की सिस्टम को साधकर उनकी जमीन पर उपजिलाधिकारी से आदेश गुर्गों ने अपने पक्ष में कराकर जमीन हड़पने का मुक्कमल इंतजाम किया है।फिलहाल सभी ने अशोक की लाट अनशन स्थल में बैठकर जमीन की निष्पक्ष जांच करवाएं जाने की मांग की है।वहीं जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल ने भी पीड़ितों को प्रशासन से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
रामबाबू विश्वकर्मा