हफ्तों से बंद दीनदयाल रसोई को शहर अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने जल्द शुरू करने को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
परासिया: गरीबों के भोजन के लिए शुरू की गई दीनदयाल रसोई योजना परासिया के E D C में हफ्तों से ताला लटका हुआ है शहर कांग्रेस अध्यक्ष नेताप्रतिपक्ष वीर बहादुर सिंह ने कहा की शासन की 5 रुपए में भोजन देने की योजना है मगर परासिया नगरपालिका द्वारा संचालित यह योजना अक्सर बंद रहती है नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष वीर बहादुर सिंह ने कहा की गरीबों द्वारा बार-बार उनसे शिकायत की जा रही है की गरीबों को 5 रुपए में भोजन देना वालीं दीनदयाल योजना अक्सर बंद रहती है उन्हें अधिक पैसों में होटल ढाबों में खाना नाश्ता करना पड़ रहा है अक्सर दीनदयाल रसोई में ताला लटका रहता है शहर अध्यक्ष नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष वीर बहादुर सिंह ने इसको लेकर एसडीएम महोदय और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र भेजा उन्होंने कहा गरीबों को 5 रुपए में भोजन देना वालीं योजना जो की नगरपालिका द्वारा संचालित होती है गरीबों द्वारा शिकायत की जा रही है की वह अक्सर बंद रहती है गरीबों को हफ्ते भर से रोज रोज लोटकर आना पड़ रहा है वहीं उन्होंने कहा की महीनों में अक्सर हफ्ते भर के लिए बगैर सूचना बंद रहती है उन्होंने कहा की जिसके कारण उन्हें आर्थिक (उन्हें होटल ढाबों में खाना और नाश्ता करना पड़ता है जिससे उन्हें कई गुना जाता राशि देना पड़ता है जिससे उनका आर्थिक स्थिति खराब हो रही है मानसिक बार बार होटल ढाबों में खाना खाने उनके रुप आर्थिक बोझ आ रहा है जिससे मानसिक रुप से परेशान हैं शारीरिक बार बार शहर से 1 कि लो मीटर दूर E D C ग्राउंड आना जाना पड़ता है जिससे शारीरिक रूप से परेशान हो जाते जिसमें गरीब और बुजुर्ग व्यक्ति महिला पुरुष रहते हैं वह शारीरिक रूप से सक्षम नहीं रहते जिससे उन्हें शारीरिक परेशानी भी होती है रोज रोज देने जाना पड़ता है क्योंकि कोई नोटिस नहीं रहता है वह सभी रुप से परेशान होना पड़ता है जिसके कारण योजना का कोई मतलब नहीं है नेताप्रतिपक्ष वीर बहादुर सिंह ने ज्ञापन में कहा की शासन की मसाअनुरुप दीनदयाल रसोई को रोज खोलना चाहिए अगर कोई स्थिति बनती है तो उसकी जानकारी पहले से नोटिस के माध्यम से लोगों को पहले दी जाए उन्होंने पत्र में कहा की जल्द से जल्द फिर से रसोई को चालू किया जाए जिसका लाभ गरीबों को मिल सके एवं उन्हें आर्थिक मानसिक शारीरिक रूप से राहत मिल सके