चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में संपन्न हुई
विभिन्न विश्वविद्यालयों की एकल नाटक प्रतियोगिता
में डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की अनुष्का ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।
ज्ञात हो के विश्वविद्यालय की एकल नाटक प्रतियोगिता में अनुष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त कर इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था।
ज्ञात हो की विभिन्न प्रतियोगिताओं में केवल यही एक प्रतियोगिता थी जिसमें बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी विजेता रही।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से अमर नाथ कॉलेज के इतिहास विभाग की प्रवक्ता मांडवी राठौर निदेशक एवं संयोजक की भूमिका में उपस्थित रहीं।
प्राचार्य डॉअनिल वाजपेई ने कहा कि यह प्रतियोगिता जीत कर अनुष्का ने कॉलेज का, मथुरा का ही नहीं, डॉ बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी का भी मान बढ़ाया है
सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में राष्ट्रीय एकता विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के कुल आठ विश्वविद्यालयों ने भाग लिया ।