madhya pradesh
Trending

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएचसी का किया निरीक्षण

कालपी(जालौन)

सोमवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी के समस्त वार्डों तथा कक्षों का निरीक्षण करके रोगियों का तत्परता से उपचार करने के लिये डॉक्टरों तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जिला मुख्यालय से प्रातः 11 वजे अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहुंचे।दो घंटे के औचक के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठंडक के मौसम में रोगियों को देखते हुए ओपीडी तथा वार्ड में भर्ती मरीजों के हालचाल को जाना व रोगियों को बेहतर उपचार सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रयोगशाला व लैब के निरीक्षण के दौरान कहा कि जांचों के लिए मरीजो को परेशान नही किया जाये। सभी मरीजो की सीएचसी परिसर में ही जांच कराई जाए। कोल्ड चैन में वैक्सीन दवाइयों के रखरखाव की स्थिति को देखा। अपर सीएमओ ने औषधि भंडारण कक्ष तथा औषधि वितरण कक्ष का भी निरीक्षण करके अभिलेखों से दवाइयों का मिलान किया। उन्होंने निर्देश दिए कि शीतकालीन मौसम की वजह से दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रहना चाहिए। एक्स-रे मशीन कक्ष, आक्सीजन की उपलब्धता,प्रसव कक्ष का घूम-घूम कर निरीक्षण कर जायजा लिया।इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गुप्ता,चिकित्साधिकारी डा विशाल सचान,डॉ. शेख शहरयार, डॉ. गोपाल जी द्विवेदी, चीफ़ फार्मेसिस्ट वीरेंद्र कुमार आदि जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य सम्बन्धी सूचनाये समय-समय पर निर्धारित अवधि में पहुंचाये इसमें किसी भी तरह की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विनोद कुमार, रामसजीवन गुप्ता, ममता, किरन राठौर, मोहिनी त्रिपाठी से अपर चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो छोटी मोटी कमियां पाई गई हैं उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाए तथा परिसर में स्वच्छता बनाये रखने पर भी जोर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button