अमानत बचत संग्रहण सप्ताह के तहत बैंक में सबसे ज्यादा राशी जमा करने वाले दो अमानतदारों का हुआ स्वागत
बालाघाट। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के महाप्रबंधक आर सी पटले के निर्देशन में 01 जनवरी 31 जनवरी 2025 तक प्रत्येक शाखाओं में बचत माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शाखा वारासिवनी में आज अमानत बचत संग्रहण सप्ताह मनाया गया। जिसके अंतर्गत वारासिवनी शाखा के बड़े अमानतदारो का शाल श्रीफल देकर आभार व्यक्त कर स्वागत किया गया। जिसमें श्री बिसेन जी और श्री राणा जी का शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया। जिसमे उपस्थित शाखा प्रबंधक श्री निवारे जी गिरीश हनवत जी श्री एस एन पटले जी एस के बिसेन देवेंद्र देशमुख, कन्हैया नागपुरे छगन हनुमत जी, सुरेन्द्र बिसेन आदि उपस्थित रहे। इस दौरान बैंक मैनेजर नेवारे जी ने उपस्थिति जनों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा शाखा प्रबंधको, पर्यवेक्षको, संस्था प्रबंधको एवं शाखा कर्मचारियों को लक्ष्य आबंटित किया गया है। इसके साथ ही मध्यमकालीन ऋण वितरण, विभिन्न समितियों के नये खाते खोलने, रबी फायनेंस, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की समीक्षा की गई।
महेंद्र सिंह उईके