आगरा मंडल के गोवर्धन स्टेडियम में चल रहे 3rd डीआरएम कप में पहला मैच जी.आर.पी विभाग और दूसरा मैच टी.आर.डी विभाग ने जीता
पहला मैच जी.आर.पी ने जीता और दूसरा मैच टी.आर.डी विभाग ने जीता
जी.आर.पी विभाग के कुवर वीर चौधरी व टी.आर.डी विभाग के शाहिद अंसारी रहे मैन आफॅ द मैच
मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आगरा मंडल के गोवर्धन स्टेडियम में चल रहे 3rd डीआरएम कप में आज दिनांक 27.11.2024 को पहला मैच जी.आर.पी विभाग और दूसरा मैच टी.आर.डी विभाग ने जीता ।
आज का पहला मैच गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में जी.आर.पी एवं कार्मिक के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जी.आर.पी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 265 रन बनाएं, जिसमें बल्लेबाज नदीम ने 30 गेंदों में सर्वाधिक 74 रन बनाए, दलवीर चाहर ने 35 गेंदों में 60 एवं कुवर वीर चौधरी ने 20 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कार्मिक विभाग की टीम 15.1 ओवर में 41 रन ही बना सकी। इस तरह जी.आर.पी टीम ने मैच को 224 रन से जीत लिया। जी.आर.पी की तरफ से गेंदबाजी में कुवर वीर चौधरी ने 3 एवं हिमाचल पूनिया ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी.आर.पी विभाग के कुवर वीर चौधरी को मिला।
आज का दूसरा मैच एस.एंड.टी एवं टी.आर.डी के मध्य खेला गया जिसमे एस.एंड.टी ने जीतकर पहले गेंदबाजी की। मैच की शुरुआत में खेलने उतरी टी.आर.डी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाएं। टी.आर.डी की ओर से खेलते हुए बल्लेबाज रिंकू ने 52 (25 गेंदों) एवं रामोतार ने 42 रन की पारी खेली। एस.एंड.टी की तरफ से भरत एवं शशि यादव ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस.एंड.टी ने 19.1 ओवर में 146 बना पाई और यह मैच टी.आर.डी ने 37 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाहिद अंसारी को मिला।
मैच के दौरान मंडल सचिव/खेलकूद धीरज शर्मा, कर्मचारी नीरज सिंह नगरकोटी, संदीप शुक्ला, अजीत यादव, मधुकान्त सक्सेना, समय सिंह, देवेन्द्र शाक्य आदि उपस्थित थे।