
उसका बाजार
कस्बा के दो विद्यालयों पर रविवार को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा संपन्न होनी है। इसी के क्रम में सदर क्षेत्र अधिकारी मयंक द्विवेदी, सीओ रोहनी यादव की अगुवाई में उसका बाजार थाने की पुलिस ने परीक्षा केंद्र किसान इंटर कालेज तक पैदल मार्च करके सूचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने और सभी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
पुलिस ने थाना परिसर से पैदल मार्च करते हुए कस्बा में बने परीक्षा केंद्र बाबा हरिदास इंटर कालेज होते हुए टैक्सी स्टैंड चौराहा , फिर किसान इंटर कालेज पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया है। विद्यालय पर मौजूद केंद्र व्यवस्थापक संजय कुमार गुप्ता से परीक्षा में सुरक्षा और अन्य बिंदुओ की जानकारी ली है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक हरे कृष्ण उपाध्याय सहित अन्य पुलिस के जवान रहे।