बालाघाट। जिला कबड्डी संघ बालाघाट के महासचिव रमेश दीक्षित ने प्रेस को बताया कि राज्य स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 01.05.2025 से 04.05.2025 तक ग्वालियर में आयोजित की गई थी जिसमें बालक जूनियर टीम ने क्वाटर फाईनल तक पहुंचकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। म.प्र. की 56 टीमों ने भाग लिया जिसमें बालाघाट के जूनियर खिलाड़ी रम्मत कोकोटे का चयन म.प्र. टीम में किया गया। टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता उत्तराखण्ड में भाग लेने हेतु ग्वालियर से 07.01.2025 को रवाना हुई। राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनांक 08.01.2025 से 11.01.2025 तक हरिद्वार में आयोजित की गई है जिसमे रम्मत कोकोटे म.प्र. का प्रतिनिधित्व करेगा। इस अवसर पर माननीय श्रीमति अनुभा मुंजारे विधायक बालाघाट अध्यक्ष कबड्डी संघ बालाघाट, श्री सुरेश बाधरेचा उपाध्यक्ष, श्री कमलजीत छाबड़ा, डॉ. वेदप्रकाश लिल्हारे, श्री उमेश जैसवाल, श्री पूरनसिंह भाटिया, श्री कारो लिल्हारे, श्री जितेन्द्र कोचर, श्री रमेश दीक्षित, श्री रामकिशोर राहंगडाले, श्री कपिल बर्वे, श्री भीमराज ठाकरे, श्री उमेश सपाटे, श्री खेमलाल वरकडे, श्री तूफान मर्सकोले, श्री रविशंकर उईके, श्री खुमानसिंह उड़के ने रम्मत कोकोटे को शुभकामनाये एवं बधाई दी ।
महेंद्र सिंह उईके