एक साल बाद भी नहीं मिला उच्च माध्यमिक शिक्षकों को समयमान वेतनमान और क्रमोन्नति का लाभ
बालाघाट
खबर मध्य प्रदेश के बालाघाट से है। जहां एक साल बीतने के बाद भी उच्च माध्यमिक शिक्षकों को समयमान वेतनमान और क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है। लाभ दिलाने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ ने लोक शिक्षण संचालनालय, आयुक्त के नाम कलेक्टेªट में ज्ञापन सौंपा। आपको बता दे कि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल ने 5 अक्टूबर 2023 को उच्च माध्यमिक शिक्षको को समयमान वेतनमान और क्रमोन्नति आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन एक साल भी बाद भी उच्च माध्यमिक शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिला है, यह बात मध्यप्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक गिरधारी ठाकरे ने बताया कि जिले के उच्च माध्यमिक शिक्षक संवर्ग की 12 और 24 वर्ष की सेवावधि हो गई है, लेकिन आज दिनांक तक संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय जबलपुर से आदेश जारी नहीं किए गए है. जबकि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने, उच्च माध्यमिक शिक्षकों को निर्धारित सेवावधि होने पर समयमान वेतनमान और क्रमोन्नति का लाभ देने के आदेश कर दिए है. जबकि अन्य संभागो में यह आदेश जारी कर दिए गए है. संघ प्रतिनिधियों ने जल्द से जल्द, शासन के आदेश को लागू करने की मांग की।
महेंद्र सिंह उईके