कूड़े के ढेर बने नगर पंचायत नवाबगंज की नई पहचान
सड़क के किनारे फेंका जा रहा है नगर से इकठ्ठा किया कूड़ा
फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद नगर पंचायत के नगर का इकठ्ठा किया गया कूड़ा सड़क किनारे फेंका जा रहा है। नगर के लोग को और राहगीरों को बदबू,गंदगी, कूड़े के ढेरों का सामना करना पड़े रहा है। नगर के मांझना रोड और फर्रुखाबाद रोड, मोहल्ला चंदनी में सड़क पर ही कूड़ा डाला जा रहा है। जिम्मेदार बेसुध बने हुए है।
नगर पंचायत नवाबगंज की आबादी लगभग 28 हजार से ज्यादा है। प्रतिदिन कस्बा और नगर पंचायत क्षेत्र से लगभग छह टन से अधिक कूड़ा निकलता है। जोकि इकठ्ठा करके मुख्य सड़कों के किनारे फेंका जा रहा है।
नगर पंचायत नवाबगंज का वर्तमान में मांझना रोड और फर्रुखाबाद रोड, मोहल्ला चंदनी के वाशिंदे तो इतने परेशान है कि मोहल्ला चंदनी में अगर प्रवेश करना है तो पहले कूड़े के दर्शन करो फिर मोहल्ले में प्रवेश करो। इकठ्ठा किया हुआ कूड़ा सड़क के किनारे फेंक दिया जाता है और फिर कूड़े के ढेर में आग लगा दी जाती है। जिससे वातावरण दूषित होता है, जिससे लोगों को भी परेशानी होती है। मतलब ये हुआ की अगर आपको नगर पंचायत क्षेत्र में आने से पहले नगर पंचायत के कूड़े की सुगंधी लेकर नगर में प्रवेश करना पड़ेगा। कूड़े के देर मानो नगर की पहचान बन चुके है