खतौली नगर पालिका रैन बसेरे में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम, जांच पड़ताल में सामने आई ये बात
मुजफ्फरनगर
खतौली नगर पालिका रैन बसेरे में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम, जांच पड़ताल में सामने आई ये बात मुजफ्फरनगर के खतौली नगर पालिका परिषद के रैन बसेरे में गांव जंधेड़ी जाटान निवासी कल्लू (30) पुत्र बिजेंद्र की मौत हो गई। नगर पालिका कर्मचारियों ने बताया कि रात के समय कोई व्यक्ति युवक को नशे की हालत में रैन बसेरे में छोड़ कर गया था।
सोमवार अलसुबह वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला तो उसे खतौली सरकारी अस्पताल में लेकर गए। डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को खतौली सीएचसी में रखवाया गया।युवक की मौत की सूचना पाकर एडीएम वित्त गजेंद्र सिंह व एसडीएम बुढ़ाना/खतौली नगर पालिका के ईओ राज कुमार ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली। सूचना देने पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार था। घर न रहकर वह इधर उधर घूमता रहता था।
फरीद अहमद