गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मुलना स्टेडियम पर मनाया जाएगा
13 विभागों की जीवंत झांकियां शासन की योजनाओं का करेगी प्रदर्शन
बालाघाट
बालाघाट में 76 वें गणतंत्र दिवस की प्रशासनिक तैयारियां प्रारम्भ हो गई है। बुधवार को कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए सभी विभागों के साथ बैठक की। कलेक्टर श्री मीना ने सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही कहा कि कार्यक्रम गरिमामय रूप में मनाया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व की तैय्यारी में किसी तरह की कमी नही रहे। समय सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए तैयारी की जाए। झांकियों के सम्बंध में निर्देश दिए कि झांकियां जीवंत रूप में हो, जो एक विशेष संदेश देने वाली हो। झांकियों की थीम जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ द्वारा निर्धारित की जाएगी। वहीं विभाग उसी अनुरूप झांकियां बनाएंगे। झांकी बनाने वाले विभागों के नाम भी निर्धारित किये गए। इस वर्ष 13 विभागों को झांकियां बनाने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री मीना सभी विभागों को निर्देश दिए है कि झंडा संहिता का पालन करते हुए ही झंडावंदन किया जाए। साथ ही जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह के आयोजन में 5 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके उपाध्याय को थीम आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। इसी दिन शाम को भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसकी पृथक से बैठक आयोजित की जाएगी। 24 जनवरी को परेड और झांकियों की फायनल रिहल्सल होगी। शील्ड परेड, झांकी और शासकीय भवनों पर गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व से रोशनी की जाएगी। इसके लिए भी शील्ड प्रदाय होगी। बैठक में माइक टेंट, साफ सफाई,पुताई,अतिथि द्वार,विद्युत,आमंत्रण पत्र, गुब्बारे आदि व्यवस्थाओं पर तैयारी के निर्देश दिए गए है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे,एएसपी श्री विजय डावर, संयुक्त कलेक्टर श्री केसी ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक व सभी विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद रहें।
महेंद्र सिंह उईके