ग्राम पंचायत गर्रा के गर्राटोला में शासकीय प्राथमिक शाला के सामने मैदान में मंगलवार 14 जनवरी से राम कथा कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगी
बालाघाट। जनपद पंचायत वारासिवनी की ग्राम पंचायत गर्रा के गर्राटोला में शासकीय प्राथमिक शाला के सामने मैदान में मंगलवार 14 जनवरी से राम कथा कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगी। कथा का वाचन वृंदावन के महाराज शिवानंद स्वामी जी करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि नए वर्ष के प्रारंभ होने पर कथा का आयोजन करवाते है। राम कथा में 15 जनवरी को सती चरित्र, शिव विवाह की कथा का वर्णन होगा। 16 जनवरी को नारद मोह तथा प्रभु श्रीराम जन्म, 17 को तड़का वध, अहिल्या उद्धार, धनुष खंडन, 18 को लक्ष्मण परशुराम संवाद और राम सीता विवाह की कथा सुनाई जाएगी। 19 को श्रीराम वनवास, केवट राम संवाद, 20 को चित्रकूट महिमा के साथ ही राजा दशरथ स्वर्गवास और भरत मिलाप का विस्तृत वर्णन होगा। 21 को सीता हरण, बाली वध, लंका दहन की कथा सुनाई जाएगी और 22 जनवरी को लक्ष्मण शक्ति, कुंभकर्ण वध, मेघनाथ व रावण वध के साथ ही प्रभु श्रीराम राज्य अभिषेक की कथा का वर्णन होगा। इसके बाद हवन पूजन कर कथा को विराम देंगे और विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों लोग महाप्रसादी ग्रहण करेंगे।