ग्राम पंचायत मोरडोंगरीखुर्द के अन्तर्गत आने वाला ग्राम काराबोह के दो बिड़खा की कच्ची बनी हुई पुलिया बारिश के समय से टूट चुकी थी, जिस पुलिया के निर्माण कार्य की मॉंग ग्रामीणजनों द्वारा ग्राम सरपंच से बार-बार की जा रही थी, किन्तु इस पुलिया को बनाने से सरपंच द्वारा साफ इन्कार कर दिया गया।
ग्राम में निवासरत् लोगों ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ज्योति डेहरिया को मौके पर बुलाकर पुलिया निर्माण कार्य की मॉग रखी गई परन्तु ग्राम के लोगों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला ग्राम के लोगों के द्वारा श्रमदान कर पुलिया निर्माण कार्य को प्रारंभ कर दिया गया l क्षेत्रीय विधायक परासिया श्री सोहनलाल बाल्मीक जी को जब इस पुलिया की जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होनें तत्काल इंजीनियर को मौका स्थल पर बुलाकर अपनी विधायक निधि से पुलिया निर्माण कार्य शीघ्र,अतिशीघ्र प्रारंभ कराने हेतु कहा गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से श्री प्रमोद सूर्यवंशी, रोशन धुर्वे,माखन धुर्वे, पीयूष सूर्यवंशी, लेखराम धुर्वे, लेखचंद धुर्वे,किशोर पवार, संतोष, दुलीचंदधुर्वे, राधेश्याम व ग्राम के महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।