पर्यावरण

बुलंदशहर में छात्र-छात्राओं ने धार्मिक स्थलों की साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश दिया

In Bulandshahr, students cleaned religious places and gave the message of cleanliness.

बुलंदशहर के लखावटी औरंगाबाद में अमर सिंह इंटर कॉलेज लखावटी बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर प्रथम सत्र में प्रार्थना के बाद स्वयंसेवकों ने गांव की नली वह धार्मिक स्थलों की सफाई की तथा स्वयं सेविकाओं ने घर-घर जाकर जल संरक्षण के बारे में गांव के लोगों को विस्तार से बताया !

तथा भोजन के समय उप शिक्षा निदेशक श्री ज्योति प्रसाद जी ने कैंप का निरीक्षण किया तथा स्वयंसेवक व सेवकों के साथ के साथ भोजन को चेक किया तथा उप शिक्षा निदेशक जी ने स्वयंसेवकों को विस्तार से राष्ट्रीय सेवा योजना की जानकारी दी तथा स्वयंसेवक व सेविकाओं से अपने जीवन के उद्देश्य की जानकारी ली तथा तृतीय सत्र में भूगर्भ जल संरक्षण पर संगोष्ठी की इस सत्र में कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता कैप्टन लखन कुमार शर्मा जी ने बताया कि जन-जन तक जल पहुंचना है, तो जल संरक्षण अपनाना ही पड़ेगा शरीर पांच तत्व से मिलकर बना है जिसमें जल एक महत्वपूर्ण तत्व है जल के बगैर जीवन संभव नहीं है !

स्वच्छ एवं शुद्ध जल अनोखा पदार्थ है इसी सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि भूमि में जल तेजी से कम हो रहा है मानव की ना समझी से भूमि के ऊपरी सत्य का जल काफी घोषित हो चुका है पृथ्वी में केवल 2.7 परसेंट स्वच्छ जल शेष बचा है तृतीय सत्र में स्वयं सेवक सेविकाओं ने जल संरक्षण पर  नुक्कड़ नाटक किया जिसमें पायल, नेहा, पूनम ,कल्पना, निकिता,साक्षी शर्मा, शिवानी,अनु सैनी,तथा दीपक, विपिन, प्रशांत,पुनीत कुमार, रोबिन, लकी, कुणाल, ओम ने भी प्रतिभाग किया किया तथा गांव के लोगों ने स्वयंसेवक व सेविकाओं के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की अंत में गांव के सभी लोगों ने जल संरक्षण करने की शपथ ली की कभी भी जल को बर्बाद नहीं करेंगे अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कृष्ण कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया व सभी स्वयंसेवक व सेविकाओं को समय से घर के लिए प्रस्थान किया !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button