बालाघाट
खबर मध्य प्रदेश के बालाघाट से है। जहां भारत शासन की एडीप एवं वयोश्री योजनान्तर्गत 3 जनवरी से निरंतर जिले की समस्त जनपद पंचायतों में दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों के लिए एकदिवसीय शिविर आयोजित किया जा रहे है। दिव्यांगों व वरिष्ठजनों को शत प्रतिशत सेच्युरेट के उद्देश्य से बुधवार को जनपद पंचायत बालाघाट में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 378 दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों का पंजीयन किया गया। वहीं इनमें 293 को ही सहायक उपकरण के लिए चिन्हांकित किया गया। एलिम्को द्वारा दिव्यांग व वरिष्ठजनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे। वहीं आज जपं लालबर्रा, 10 जनवरी बैहर जपं/नपं, 11 जनवरी जपं किरनापुर, 12 जनवरी वारासिवनी के जपं/नगर पालिका और 13 जनवरी को खैरलांजी जनपद पंचायत में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा।
महेंद्र सिंह उईके