बालाघाट
जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार द्वारा जिले के विधायक और सांसद पर लगाए आरोप
जिले के विधायक ,सांसद अपनी निधि का कर रहे अपने करीबियों के क्षेत्र में उपयोग खबर मध्य प्रदेश के बालाघाट से है । जहा बालाघाट जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार द्वारा जिले के विधायक और सांसद पर आरोप लगाए गए हैं कि वह अपनी विधायक निधि और सांसद निधि सिर्फ शहर में दे रहे हैं और अपने हिसाब से उसे इस्तेमाल कर रहे हैं किंतु देखा जाए तो आज जिन ग्रामीण क्षेत्रों में सही में विधायक और सांसद निधि की आवश्यकता है उन्हें वह नहीं दे रहे हैं, जो की बहुत ही गलत है और उनके द्वारा जो अपने क्षेत्र के लिए काम मांगे जाते हैं, उस पर जिला प्रशासन और कलेक्टर द्वारा उन्हें काम नहीं दिए जा रहे हैं जिसको लेकर वह जल्द ही हड़ताल और आंदोलन करेंगे। आपको बता दे की 21 दिसंबर को जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत पायली में एक ओपन जिम का लोकार्पण कार्यक्रम था। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में सांसद और जिले के विधायकों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर ग्रामीणों को अपनी पीड़ा व्यक्त की। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे , जनपद अध्यक्ष फूलचंद सहारे, जनपद सदस्य भुरू पटेल और सरपंच , पंच और ग्रामीण जन उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार से खबरों का दंगल न्यूज ने इस नाराजगी पर चर्चा करते हुए बताया गया कि आज जिले के विधायक और सांसद अपनी निधि का सही उपयोग नहीं कर रहे हैं और जहां उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी निधि का उपयोग करना चाहिए, वह सिर्फ अपनी निधि शहर में दे रहे हैं और अपने करीबियों को लाभ पहुंचा रहे हैं, जो कि गलत है उन्हें पूरे अपने क्षेत्र में अपनी निधि का उपयोग करना चाहिए पर ऐसा हो नहीं रहा है वहीं उन्होंने यह भी बताया कि आज वह अपने क्षेत्र के ग्रामों के लिए काम मांग रहे हैं तो उन्हें जिला कलेक्टर और प्रशासन द्वारा काम नहीं दिए जाते और उनके काम को रोक दिए गए हैं इसलिए वह जल्द ही अपने जिला पंचायत सदस्य और जिले की जनता के साथ जल्द ही आंदोलन और हड़ताल करेंगे इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
महेंद्र सिंह उईके