उत्तर प्रदेश
Trending

थाना खेसरहा पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया 

सिद्धार्थनगर

डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रशान्त कुमार प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में व पवीन प्रकाश, क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल पर्यवेक्षण व अनूप मिश्रा थानाध्यक्ष थाना खेसरहा के नेतृत्व में आज दिनांक 24.07.2025 को वाद संख्या 875/20214 सरकार बनाम सन्तलाल धारा 323 IPC थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर से सम्बन्धित वारण्टीगण 1.सन्तलाल पुत्र रामकुबेर 2.शम्भू पुत्र रामकुबेर निवासीगण बरगदवा सोयम थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर व वाद संख्या 193/2013 सरकार बनाम मोहरदत्त धारा 325,323,504 IPC से सम्बन्धित वारण्टी जगदीश पुत्र भूलन साकिन धुसवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर व वाद संख्या 94/2023 सरकार बनाम श्रवण कुमार धारा 323,504,506 IPC से सम्बन्धित वारण्टी जवाहर पुत्र स्व0 साधू साकिन बंजरहा बुजुर्ग थाना खेसरहा जनपद को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुये माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार वारण्टियों का विवरण
1.सन्तलाल पुत्र रामकुबेर निवासी बरगदवा सोयम थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.शम्भू पुत्र रामकुबेर निवासी बरगदवा सोयम थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.जगदीश पुत्र भूलन निवासी धुसवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
4.जवाहर पुत्र स्व0 साधू निवासी बंजरहा बुजुर्ग थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 जगतनरायन यादव चौकी इंचार्ज कुर्थिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.उ0नि0 नन्दलाल यादव चौकी इंचार्ज सकारपार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.हे0का0 उमेश चन्द्र, विनोद चौहान थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
4.का0 देवानन्द गौतम, वरुण कुमार यादव, अखिलेश कुमार, रिकेश यादव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button