थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांवों बोपाड़ा,नावला,सोंटा में स्वामी यशवीर महाराज ने जनसंपर्क अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर
थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांवों बोपाड़ा,नावला,सोंटा में स्वामी यशवीर महाराज ने जनसंपर्क अभियान चलाया और हिन्दू समाज को 10 दिसंबर को जनपद मुजफ्फरनगर के मसूंरपुर थाना के गांव पुरबालियान में मुस्लिम प्रधान शौकत अली के आवास के सामने भारी संख्या के साथ स्वामी यशवीर महाराज धरना प्रदर्शन करेगे और तब तक शौकत अली के आवास के सामने धरना चलेगा जब तक पुरबालियान के हिन्दू परिवार पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होगी और हिन्दू परिवार से फर्जी मुकदमा वापस नहीं होगा सभी हिन्दू वीर वीराग्नाओं से आग्रह है 10 दिसंबर को एक गरीब हिन्दू परिवार को न्याय दिलाने के लिए जेहादियों को जेल में भिजवाने के लिए भारी संख्या में पहुंचना है तो वहीं आगे से किसी हिंदू परिवार के साथ ऐसा अत्याचार ना हो इसी विषय में 10 तारीख को ग्राम पुर बालियान शौकत अली प्रधान के आवास पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा हिंदू भाई आग्रह है कि भारी संख्या में 10 तारीख को ग्राम पुरबालियान शौकत अली प्रधान के आवास पर पहुंचे और गरीब हिंदू परिवार को न्याय दिलाने की मांग पूरी हो यशवीर महाराज ने कहा है कि जब तक अत्याचारियों पर कार्रवाई और गिरफ्तारी न हो तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा
फरीद अहमद