madhya pradesh
Trending

धान उपार्जन परिवहन में देरी पर ट्रांसपोर्टर पर पेनल्टी की कार्यवाही

65 हजार किसानों को धान का 580 करोड़ रुपये का हुआ भुगतान

बालाघाट
जिला धान उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर ने लिया निर्णय

बालाघाट । धान उपार्जन समिति की जिला स्तरीय बैठक में कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने धान परिवहन में अनुबंद शर्तो का पालन नही करने पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए है। साथ ही उनके स्थान पर जो सबसे बेहतर रूप से परिवहन करने में सक्षम है, उनके द्वारा उसी दर पर परिवहन कराने का निर्णय लिया है। खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बालाघाट व लालबर्रा सेक्टर का परिवहन अनुबंद पंकजम इंटरप्रायजेस से किया गया था। परंतु इनके द्वारा समय पर धान परिवहन नही किया गया। बालाघाट सेक्टर में 2.38 लाख क्विंटल और लालबर्रा सेक्टर में अभी भी 1.89 लाख क्विंटल धान उठाव करना शेष है। कलेक्टर श्री मीना ने आगामी दिनों में खराब मौसम की संभावना को देखते हुए समय पर स्टेगिंग और सिलाई सहित ऊपर और नीचे की ओर से त्रिपाल द्वारा बेहतर तरीके से धान ढकने के निर्देश दिए है। बैठक में सीसीबी सीईओ श्री आरसी पटले, नागरिक आपूर्ति निगम के श्री डीएस कटारे, सहकारिता उपायुक्त श्री राजेश उइके व अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

धान परिवहन और किसानों को भुगतान में हुई तेजी

जिले में धान परिवहन और किसानों को धान भुगतान में अब तेजी होने लगी है। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अब 47 लाख 80 हजार 770 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है। वही 36 लाख 11 हजार 280 क्विंटल धान परिवहन किया गया है। साथ ही 65 हजार किसानों को अब तक 580 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। समितियों पर अब 10 लाख 30 हजार 975 क्विंटल धान शेष है।

महेंद्र सिंह उईके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button