madhya pradesh
Trending

धान खरीदी प्रभारी से मारपीट के मामले में पूर्व सांसद कंकर मुजारे गिरफ्तार

बालाघाट
खबर मध्य प्रदेश के बालाघाट से है। जहां 27 दिसंबर को सोसायटी प्रबंधक से गाली-गल्लौज और सहायक सोसायटी प्रबंधक से मारपीट के दर्ज मामले में लालबर्रा पुलिस, ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को उनके निवास से गिरफ्तार किया। इस दौरान पूर्व सांसद कंकर मंजारे ने कहा कि झूठा मामला दर्ज किया है. पुलिस के गिरफ्तार कर ले-जाते समय वे, पुलिस ने नाराजगी भी जाहिर करते नजर आए. उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. इसके साथ ही मामले में बनाए गए अन्य आरोपी सहजलाल उपवंशी, वाहन चालक दीपेश रनगिरे और प्रवीण नगपुरे को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन्हें पुलिस ने देरशाम, वारासिवनी न्यायालय में पेश किया. जहां से सभी को जेल भिजवा दिया गया है.

एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि इस मामले में आज 30 दिसंबर को सभी को एमएल कोर्ट जबलपुर में पेश किया जाएगा। आपको बता दे कि 27 दिसंबर को सेवा सहकारी समिति मर्यादित, मोहगांव धपेरा में किसान की धान को लेकर मिली शिकायत के बाद पूर्व सांसद कंकर मुंजारे, अपने साथियो के साथ पहुंचे थे. यहां, समिति प्रबंधक हुकुमचंद बसेने से गाली-गल्लौज करने और सहायक प्रबंधक नंदकिशोर दशरिये से मारपीट करने के मामले में शिकायत के बाद लालबर्रा पलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे, साथी सहजलाल उपवंशी, उनके वाहन चालक दीपेश रनगिरे और प्रवीण नगपुरे के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351 (2) और 3 (5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था. जिस घटना के सीसीटीव्ही फुटेज और कर्मचारियों का विरोध सामने आया था. वहीं गत दिवस कर्मचारियों ने कार्यवाही नहीं होने पर आगामी 2 जनवरी से उपार्जन बंद करने की चेतावनी दी थी. जिससे, प्रशासन और पुलिस पर मामले में कार्यवाही को लेकर भारी दबाव था. माना जा रहा है कि इसी दबाव के बाद पुलिस ने रविवार को यह कार्यवाही की.

महेंद्र सिंह उईके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button