भ्रष्टाचार
Trending

नव वर्ष पर पुलिस की जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबन्द

शराब पीकर हुड़दंग करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही, बिना परमिशन के नही होंगे नव वर्ष के कार्यक्रम

मुज़फ्फरनगर

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां मुजफ्फरनगर में आगामी नववर्ष की पूर्व संध्या एवं नववर्ष पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी तो वही शराब पीकर हुड़दंग करने वाले, शराब पीकर वाहन चालकों सहित बिना परमिशन के नववर्ष के कार्यक्रम आयोजित करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करने के मूड में है । यहां एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में धारा 144 जो आज धारा 163 है वह जिले भर में लगाई गई है जिलेभर की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघनता के साथ सघन्न चेकिंग एवं तलाशी अभियान के साथ नववर्ष पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं शराब पीकर हुड़दंग करने वाले लोगों से सख्ती के साथ निपटेगी।

एस पी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी नववर्ष के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फनगर पुलिस द्वारा प्रयाप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

जनपद में धारा 163(144) बीएनएसएस लागू है जिसके कारण नववर्ष के अवसर पर आयोजित किये जाने कार्यक्रमों के आयोजकों से वार्ता कर बताया गया है कि सभी परमिशन लेने के उपरान्त ही कार्यक्रमों का आयोजन करेंगें।

अवैध शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम हेतु आबकारी विभाग के साथ मिलकर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही आमजन से अपील की जाती है कि सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक पोस्ट, कमेंट आदि ना करें तथा भ्रामक खबरों की पुष्टि उच्चाधिकारीगण से करें,।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की भी सतत निगरानी की जा रही है तथा ऐसा करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जिलेभर की पुलिस आगामी नव वर्ष की पूर्व संध्या सहित नववर्ष पर होने वाले तमाम कार्यक्रमों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की तलाशी एवं चेकिंग अभियान के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं हुडढंग करने वालों से सख्ती के साथ जिले भर की पुलिस निपटेगी।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button