उत्तर प्रदेश
Trending

पिडिलाइट इण्डस्ट्री लिमिटेड के द्वारा IDEA LAB SCIENCE CONTEST-2024 का आयोजन

कानपुर। आज आपको अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि पिडिलाइट इण्डस्ट्री लिमिटेड के द्वारा IDEA LAB SCIENCE CONTEST-2024 का आयोजन दिनांक 19/09/2024 को किया गया था। इस प्रतियोगिता में लगभग 500 स्कूलों के 2.5 लाख छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 16 छात्रों का चयन ALL INDIA COMPETITION के लिये हुआ। जिसमें हमारे विद्यालय ST. FRANCIS XAVIER’S INTER COLLEGE Ashok Nagar, Kanpur के कक्षा-08 के छात्र शिवांकर वर्मा का चयन उत्तर प्रदेश से हुआ है।

ALL INDIA COMPETITION का आयोजन मुम्बई में 13/01/2025 को किया जाएगा जिसका सजीव प्रसारण टी वी के कुछ चैनलो द्वारा किया जाएगा जिसमें छात्र शिवांकर वर्मा व विद्यालय के शिक्षक श्री देवानंद पाण्डे व छात्र के पिता जी श्री महेन्द्र वर्मा दिनांक 12/01/2025 को मुम्बई के लिए प्रस्थान करेगें। ALL INDIA COMPETITION का सारा प्रबंध, किराया आदि सभी व्यवस्थाओं का आयोजन पिडिलाइट इण्डस्ट्री लिमिटेड के Vibor Srivastav (CMD) और Santosh Sinha (AMMD) द्वारा किया जाएगा।

विद्यालय परिवार पिडिलाइट इण्डस्ट्री लिमिटेड के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए छात्र शिवांकर वर्मा को शुभकामनाऐ प्रेषित करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button