बांदा (फतेहगंज) आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के अतर्रा क्षेत्राधिकार कार्यालय अतर्रा से सामने आया है जहां रामबाबू विश्वकर्मा पुत्र छोटेलाल ग्राम रक्सा अंश बरछा डडीया थाना फतेहगंज जिला बांदा उत्तर प्रदेश का निवासी है दिनांक 2 1 2025 को साधन सहकारी समिति डढवा मानपुर फतेहगंज में खाद के लिए लाइन में खड़ा था जब खाद लेने की बारी आई तो वहां के कर्मचारियों द्वारा पर्ची मिली पर्ची लेकर खाद लेने गया तो सुरक्षा में तैनात उप निरीक्षक अवधेश शुक्ला ने मेरी पर्ची लेकर कहा कि तुम फर्जी तरीके से खाद ले रहे हो हटो यहां से जब मैं इसका विरोध किया मैंने कहा कि सर इसका सत्यापन करवा लिया जाए इतना कहते ही उपनिरीक्षक ने मुझे गाली गलौज करते हुए मेरी पर्ची फाड़ डाली और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धक्का देते हुए समिति से बाहर निकाल दिया और फर्जी मुकदमा में फंसा देने की धमकी तक दे डाली मेरे देखते-देखते उपनिरीक्षक अवधेश शुक्ला ने अपने चाहे तो को कई बोरी खाद निकलवाया फतेहगंज थाने में उप निरीक्षक अवधेश शुक्ला करीब 3 साल से ज्यादा समय से तैनात और कहते हैं कि मेरा कोई कुछ न उखाड़ लेगा भाजपा सरकार में मेरे रिश्तेदार मंत्री हैं जब तक मेरा मन होगा जिस थाने में रहूंगा और इतना ही नहीं उप निरीक्षक अवधेश शुक्ला अवैध तरीके से बालू दारू हरे भरे पेड़ कटान वह जानवरों को निकलवाने का काम करता है क्षेत्राधिकार अतर्रा ने न्याय दिलाने आश्वासन दिया है।
Get subscription
Subscribe to our mailing list to get the daily updates!
Enter your Email
Related Articles
विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश के गौरक्षा प्रकोष्ठ में गोरखपुर जिला उपाध्यक्ष सिंदूर किन्नर बाबा को मनोनीत किया
1 day ago
करणी कृपा फाऊंडेशन की संस्थापक करिश्मा हाड़ा को उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने सम्मानित किया
2 days ago
Check Also
Close