उत्तर प्रदेशपर्यावरण
Trending

पौधारोपण करें और पौधे की बच्चे की तरह करें परवरिश

मा0 राज्य मंत्री ने मोंठ रेंज की भुजौंद पौधशाला का किया निरीक्षण

मातृ वन में उत्कृष्ट श्रेणी के वृक्षारोपण कार्य पर की प्रसन्नता व्यक्त, महोगनी पौध का किया रोपण

वृक्षारोपण में महिलाएं आगे आएं और पौधों को अपने बच्चों की तरह पालन-पोषण करें
—————–
झांसी: पौधारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से जनपद सहित पूरे प्रदेश में वर्ष 2024 में वृहद पौधारोपण का सफल आयोजन हुआ। आज उसी वृक्षारोपण का परिणाम है कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में वन के क्षेत्रफल में बढ़ोत्तरी हुई है।
उक्त उदगार डॉ0 अरूण कुमार सक्सेना माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, पर्यावरण/वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश ने मोंठ रेंज में भुजौंद रोपवानी 2024 क्षेत्र 05 हेक्टेयर (मातृ वन) का निरीक्षण उपरान्त महोगनी पौध का रोपण करते हुए व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं एवं सभी अधिकारी गणों ने बुकें व स्मृति चिन्ह भेंट कर मा0 मंत्री जी का स्वागत किया गया।
‌ मा0 मंत्री डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में वर्ष 2024 में प्रदेश भर में पौधारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें जनपद झाँसी सहित पूरे प्रदेश में एक मिशन के तहत 37 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को हासिल किया। उन्होंने कहा की आज उसी का परिणाम है कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में वन के क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हुई है।उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में न केवल आर्थिक एवं सामाजिक विकास पर जोर नही दिया जा रहा है, परन्तु चहुंमुखी विकास कराया जा रहा है, जिसमें पर्यावरण का विकास भी शामिल है।
उन्होंने भुजोंद पौधशाला का निरीक्षण करते हुए मातृ शक्ति से आव्हान किया कि पौधो को केवल लगाये ही नही बल्कि उनका संचयन कर एक वृक्ष में भी परिवर्तित करें। जिस प्रकार हम सभी अपने बच्चों का पालन पोषण कर उनको एक मूल्यवान व्यक्ति बनाने का प्रयास करते है उसी प्रकार हम सभी को स्वयं द्वारा रोपित पौधो का भी देखभाल, नियमित जल व संरक्षण कर उनको एक विशाल वृक्ष में तब्दील करना चाहिए।
माननीय मंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और संभ्रांत जनों सहित विभागीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वृक्षों का महत्व बताने के साथ साथ उनका हमारे जीवन में क्या महत्व है, इसकी भी जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि बिना प्राण वायु के मानव जीवन का कोई अस्तित्व नही हैं। वर्तमान समय में हम सभी देख रहे है कि कैसे प्राकृतिक संसाधनों के दुरूपयोग से लगातार परेशानियां झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा रिसर्च के माध्यम से बताया गया है कि एक व्यक्ति को अपने पूरे जीवन काल में न्यूनतम 6 वृक्षों द्वारा उत्पन्न आक्सीजन की आवश्यकता होती है इसलिए हम सभी को आज यह प्रण करना होगा कि हम अपने पूरे जीवन काल में जितनी आक्सीजन की आवश्यकता होती है उसके क्रम सभी लोग कम से कम 6 वृक्ष अवश्य लगायें और अपने आने वाले पीढ़ी के लिए स्वच्छ एवं सौन्दर्यपूर्ण वातावरण प्रदान करें।
मा0 मंत्री जी ने महोगनी का पौध लगाते हुए कहा कि “सांसे हो रही है कम-आओ वृक्ष लगाए हम” और उपस्थित महिलाओं से आव्हान किया कि आप एक वृक्ष माँ के नाम आंगन में अवश्य लगाएं और बच्चे की तरह उसका पालन-पोषण करें ताकि वह जीवित रहे। उन्होंने सुझाव दिया कि आंवले का पेड़ लगाएं,आंवला बेहद लाभकारी है आंवले के पेड़ से आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी श्री जी0बी0शेंडे ने बताया कि वर्ष 2025 पौधारोपण में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद के साथ साथ पीपल, पाकड़, नीम, बेल, आंवला, आम, कटहल और सहजन जैसे औषधीय पौधे की अतिरिक्त अर्जुन शीशम सागौन चिलबिल आदि जल, वायु की अनुकूलता एवं स्थानीय मांग के अनुसार रोपित किये जाने तैयारियाँ अभी से प्रारम्भ कर दी गई हैं। इस अवसर पर उन्होंने माननीय मंत्री जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि जनपद में अमृत सरोवर और अमृत वन का लक्ष्य निर्धारित किया है, कार्य गति के साथ प्रगति पर है।
निरीक्षण के समय श्री के0के0 सिंह, मुख्य वन संरक्षक, बुन्देलखण्ड जोन झांसी, श्री महावीर कौजालगी, वन संरक्षक झॉसी, श्री जे0बी0शेंडे, प्रभागीय वनाधिकारी झांसी सहित प्रभागीय वनाधिकारी, उरई एवं प्रभागीय वनाधिकारी ललितपुर तथा मोंठ रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री आर0पी0 शुक्ला, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री संदीप रविकुल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button