खेल
Trending

प्रथम दिवस 28/12/2024 शनिवार को सर्वप्रथम हनुमान जी की प्रतिमा के पूजन के साथ अखिल भारतीय कुश्ती का आयोजन प्रारंभ हुआ

अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता 2024 वजन वर्ग महिला / पुरुष वर्ग पंकज स्टेडियम ग्राउंड चांदामेटा में आयोजक परासिया विधायक श्री सोहनलाल बाल्मीक जी के नेतृत्व में प्रथम दिवस 28/12/2024 शनिवार को सर्वप्रथम हनुमान जी की प्रतिमा के पूजन के साथ अखिल भारतीय कुश्ती का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसमें आज भारत के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर कुल 122 पहलवानों ने अपना वजन करवा कर प्रतियोगिता में एंट्री करवाई ।


प्रथम दिवस में पुरुष वर्ग की 52 से 57 किलो 65 किलो 71 किलो एवं 80 किलोग्राम वर्ग के प्रथम राउंड की कुश्ती हुई सबसे शानदार कुश्ती 65 किलोग्राम वर्ग में ललित पहलवान इंदौर एवं रामानुज पहलवान भोपाल के बीच हुई एवं महिला वर्ग में 63 किलोग्राम वर्ग के प्रथम राउंड की कुश्ती हुई जिसमें सबसे शानदार कुश्ती सुहानी ठाकुर सीहोर एवं विनीता धुर्वे के बीच हुई सीहोर की पहलवान ने शानदार कला का प्रदर्शन कर विजेता हुई।
जिनके अगले राउंड एवं फाइनल राउंड कल 29/12/2024 रविवार को होंगे प्रतियोगिता में हरियाणा राजस्थान गुजरात दिल्ली मध्यप्रदेश महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश आदि प्रदेशों के पहलवान शिरकत करेंगे प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका फातिमा बनो, शाकिर नूर,लालू उस्ताद भोपाल से कर्मवीर सिंह, कुंवरराज,मनीष यादव ग्वालियर लोकेश परमार सीहोर एवं कलशराम मर्सकोले छिंदवाड़ा से उपस्थित रहे।
प्रथम दिवस आयोजक परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक , क्रेडिट सोसाइटी अध्यक्ष मार्कण्डेय सूर्यवंशी , हरि वर्मा,गोविंद बजोंलिया, भारत डेहरिया,कमल राठौर,राकेश शर्मा,साबिर खान के साथ साथ हजारों की संख्या में क्षेत्र की महिला पुरुष युवा दर्शक उपस्थित रहे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button