उत्तर प्रदेश
Trending

पड़ोसी की लाइसेंसी राइफल की गोली लगने से युवक की मौत

फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद पड़ोसियों के आपस में हो रहे विवाद के दौरान लाइसेंसी राइफल से चलायी गयी गोली नल पर पानी भर रहे युवक के लग गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी| पुलिस नें शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| परिजनों में मातम पसर गया|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करमचंदपुर निवासी 18 वर्षीय युवक चन्दन उर्फ विश्व प्रताप पुत्र स्वर्गीय रंजित सिंह नल से पानी भर रहा था| उसी समय गाँव के ही जैकरन सिंह व बबलू पुत्र शमशेर सिंह, अंकित पुत्र जैकरन सिंह जो आपस में अपने घर पर भी झगड़ा कर रहे थे| चन्दन की माँ साधना सिंह नें पुलिस को बताया कि उसी दौरान जैकरन सिंह नें अपनी लाइसेंसी राइफल से फायर कर दिया| जिससे गोली लगभग 25 मीटर दूर पानी भर रहे चंदन के लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, सीओ अरुण कुमार, कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला व फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| मृतक चन्दन के पिता रंजित सिंह की मौत बीते 5 साल पूर्व हो चुकी थी| चन्दन दो भाईयों में बड़ा था| छोटा भाई 13 वर्षीय देवेश है| कोतवाल विनोद शुक्ला नें बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज होगा|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button