बुजुर्गों को शाल श्रीफल से किया सम्मानित अचानकपुर में मनाया गया मप्र का स्थापना दिवस
बालाघाट
जनपद पंचायत बिरसा की ग्राम पंचायत अचनाकपुर में सात नवंबर गुरुवार को मप्र का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर 23 बुजुर्गों का शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम हेमंत साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बिरसा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता विमल तिल्लासी सरपंच ग्राम पंचायत अचनाकपुर ने की। इस अवसर पर सरपंच विमल तिल्लासी ने कहा कि एक से सात नवंबर तक मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाने का था। जिसके चलते हमारी पंचायत में गुरुवार को स्थापना दिवस मनाए है। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं के साथ बाजे गाजे की धुन पर प्रभातफेरी निकाली गई। रैली में राउत नाचा आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में स्कूल के बालक बालिकाओं ने सुआ गीत व करमा गीत में रिकार्डिंग डांस पर नृत्य कर अतिथियों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पलेरा सरपंच प्रियंका धुर्वे, अजय चौकसे शिक्षक, देवेंद्र गौतम शिक्षक, घनश्याम जांगड़े शिक्षक, करण सिंह गंधर्व, कृष्ण रावतकर शिक्षक, बीए रावतकर शिक्षक, रामलाल धुर्वे, महेश पंचेश्वर, भारत बालेश्वर, मिलाऊ बाहेश्वर, चिंताराम साहू, ग्राम पंचायत अचानकपुर के सचिव किशन गिरी गोस्वामी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।