उत्तर प्रदेश
Trending

मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया सीसी सड़क मार्ग का शिलान्यास

मथुरा के बलदेव ब्लॉक के गांव आंगई में आंगई बरौली संपर्क मार्ग से 200 मीटर सीसी सड़क का उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गांव आंगई में सड़क का शुभारंभ किया, मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर सीसी मार्ग का शुभारंभ किया इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में व केंद्र में मोदी जी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चहुॅ ओर विकास कार्यों को करा रही है जहां अब तक 70 साल में विकास कार्य नहीं हुए थे वहां भाजपा की सरकार में विकास कार्य हो रहे हैं साथ ही मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच के अनुसार समाज के हर गरीब तबके तक विकास कार्य पहुंच रहे हैं और जहां विकास नहीं हो पा रहा है जहां तक हम नहीं पहुंच पा रहे हैं वहां आम जनमानस अपनी शिकायत सरकार तक पहुंचा कर उनका समाधान करा सकते हैं ! कार्यक्रम में विशेष अतिथी डॉ विवेक गर्गाचार्य ने कहा के यह सड़क देश की आजादी से लेकर अब तक नहीं बनी थी गांव की 5 हजार की लगभग आबादी को पानी से भरे कच्चे रास्ते से निकालना पड़ता था कई सरकार आई गई तमाम लोगों ने वायदे किए लेकिन कोई भी वायदा पूरा नहीं कर पाया, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश सरकार में मंत्री हमारे मित्र धर्मवीर प्रजापति जी के द्वारा अपनी विधायक निधी से इस सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है कार्यक्रम में ग्रामीणों के द्वारा मुख्यअतिथी मंत्री धर्मवीर प्रजापति व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विवेक गर्गाचार्य का फूल माला पटुका पहनाकर ग्रामीणो द्वारा स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भी भेंट किया ! इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा भी रहा जिनमें प्रमुख रूप से प्रमोद सिकरवार, विशाल उपाध्याय, गोपाल प्रसाद गर्गाचार्य, भगवान दास गर्गाचार्य, श्यामवीर सिंह, छत्रपाल सिह, मेहताब सिंह, गंभीर सिंह, कृपाशंकर, महेश व कार्यक्रम का संचालन तीर्थराज सिंह ने किया !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button