मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन, जिले में 9685 मतदाता बढ़े
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनितिक दलों को प्रदान की मतदाता सूची
बालाघाट l भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बालाघाट में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। गत दिवस सोमवार को राजनितिक दलों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बैठक आयोजित कर राजनितिक दलों को मतदाता सूची की एक एक प्रति सौंपी गयी। बैठक में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मृणाल मीना ने अध्यक्षता करते हुए राजनितिक दलों को सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत मतदाताओं सेक्स रेसियों, ईपी रेसियों, पोलिंग स्टेशन आदि की जानकारी दी गई। राजनितिक दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 1360434 कुल मतदाता है, जिसमें 672389 पुरुष और 688035 महिला मतदाता तथा 10 थर्ड जेंडर मतदाता है। जिले का वर्तमान सेक्स रेसियों 1023.27 है। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के पश्चात जिले में 9685 नये मतदाता शामिल हुए है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जीएस धुर्वे एवं राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों में सुमित यादव व श्याम पंजवानी उपस्थित रहें।
सबसे अधिक बैहर विधानसभा में बड़े मतदाता
गत दिवस जिले की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। अंतिम प्रकाशन के पश्चात जिले में पिछली मतदाता सूची पुनरीक्षण के पश्चात 9685 नये मतदाता, मतदाता सूची में शामिल किये गए है। इसमें सबसे अधिक बैहर विधानसभा में 2331, लांजी में 1668, परसवाड़ा में 535, बालाघाट में 1803, वारासिवनी में 1606 और कटंगी विधानसभा में 1742 मतदाता शामिल हुए है।
विधानसभावार यह है स्थिति
मतदाता सूची के पुनरीक्षण के पश्चात बैहर विधानसभा में 234907 कुल मतदाताओं में 114640 पुरुष व 120267 महिला मतदाता, लांजी विधानसभा में 251408 मतदाताओं में 125411 पुरुष, 125997 महिला, परसवाड़ा में 226953 मे से 112116 पुरुष व 114835 महिला व 2 थर्ड जेंडर, बालाघाट में 235851 में से 116459 पुरुष व 119388 महिला व 4 थर्ड जेंडर, वारासिवनी में 206434 में से 102196 पुरुष व 104237 महिला व 1 थर्ड जेंडर तथा कटंगी में 204881 में से 101567 पुरुष व 103311 महिला और 3 थर्ड जेंडर मतदाता है। वहीं जिले में सबसे अधिक जेंडर रेसियों बैहर विधानसभा का 1049.08 और जिले का जेंडर रेसियों 1023.27 है, जो पिछले जेंडर रेसियों के मुकाबले 5.11 अधिक है। इस तरह जिले में 91 सर्विस वोटर बढ़े है। बैहर विधान सभा में 229, लांजी में 296, परसवाड़ा में 170, बालाघाट में 314, वारासिवनी में 253 और कटंगी में 158 सर्विस वोटर है। पीडब्ल्यूडी मतदाताओं में भी बढ़ोतरी हुई है। जिले में 253 पीडब्ल्यूडी मतदाता शामिल हुए है। बैहर में 2423, लांजी में 2100, परसवाड़ा में 1940, बालाघाट में 1141, वारासिवनी में 1663 और कटंगी में 2014 पीडब्ल्यूडी मतदाता है। 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं के मामले में जिले में 1003 मतदाता बढ़े है। बैहर में 1952, लांजी में 2522, परसवाड़ा में 1973, बालाघाट में 2111, वारासिवनी में 1997 और कटंगी में 1938 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के शामिल हुए है।