मोहम्मदी की मासिक बैठक नगरपालिका के सभागार में हुई संपन्न पत्रकार हित पर हुई चर्चा
मोहम्मदी की मासिक बैठक नगरपालिका के सभागार में हुई संपन्न पत्रकार हित पर हुई चर्चा
नव वर्ष पर ऐप्जा पदाधिकारी व सदस्य को तहसील अध्यक्ष अतुल मिश्रा द्वारा भेंट की गई डायरी कलम
मोहम्मदी खीरी – ऑल इंडियन प्रेस जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऐप्जा की मोहम्मदी तहसील कार्यकारिणी की बैठक नगर पालिका सभागार मोहम्मदी में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता मोहम्मदी कार्यकारिणी के संरक्षक आर एन दीक्षित ने की , बैठक में ऐप्जा चैयरमेन रवीन्द्र मिश्रा चीफ कोर्डिनेटर अनुराग सारथी की नीतियों को समर्थन किया गया इस दौरान बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन चाहे कोई हो अगर पत्रकार साथी को कोई भी परेशानी हो तो हम सब एकजुटता से उसके साथ रहे , प्रथम उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने संगठन की बैठक का समय याद रखें और प्रत्येक बैठक में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें , संयुक्त सचिव अजय सिंह ने कहा कि हम सभी लोग क्षेत्र में राशन कार्ड की जो समस्या है उससे निजात मिलें अवगत हो कि राशन कार्ड धारकों को उपभोक्ताओं द्वारा रशीद नहीं दी जा रही है, सचिव रवि त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में सामूदायिक शौचालय जो बंद रहते हैं उनको खुलवाया जाये , विशेष आमंत्रित सदस्य विजय मिश्रा ने कहा पत्रकार एक समाज की रीढ़ है जिसे सद्पुयोग करके समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जाये , अध्यक्ष अतुल मिश्रा ने कहा कि संगठन के प्रत्येक सदस्य के साथ हम सब एकजुटता से संघर्षरत रहे , बैठक का संचालन महामंत्री गोपाल तिवारी ने किया, तहसील अध्यक्ष अतुल मिश्रा एवं महामंत्री की ओर से बैठक में मौजूद सभी पत्रकारों को नववर्ष की डायरी देकर सम्मानित किया गया , इस मौके पर विशेष आमंत्रित सदस्य विजय मिश्रा , संरक्षक आसाराम सैनी , आर. एन दीक्षित , अध्यक्ष अतुल मिश्रा महामंत्री गोपाल तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश श्रीवास्तव प्रथम उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता द्वितीय उपाध्यक्ष सुनीत राठौर , मीडिया प्रभारी रिजवान सिद्दीकी कोषाध्यक्ष राशिद मंसूरी, संयुक्त सचिव अजय सिंह , संगठन मंत्री उपेंद्र सिंह , सचिव रवि त्रिपाठी , मन्नान , अभिषेक गुप्ता, सदस्य शिवेंद्र सिंह सोमवंशी , रामजी , शिवम शुक्ला, कुलदीप शुक्ला, आशा कुमार, अखिलेश गुप्ता , महादेव बाजपेई , हरिओम सिंह सहित समस्त सदस्य गण मौजूद रहे।।