राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में प्रथम स्थान पाकर पल्लवी ने किया जिले को गौरवान्वित
बालाघाट
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महाविद्यालय की एमएससी प्राणी शास्त्र की छात्रा कु. पल्लवी येढ़े ने 6 जनवरी को आयोजित जिला स्तर संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर 28 राज्य स्तरीय युवा उत्सव के विज्ञान मेले में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। पल्लवी ने शास्त्र विभाग के सहायक डॉ. दुर्गेश अगासे के मार्गदर्शन में बने प्रोजेक्ट ” नॉन इंवेंशन ब्लड ग्लूकोज मेसरिंग डिवाईस” का प्रदर्शन विज्ञान मेले में किया। इस यंत्र की मदद से रक्त में ग्लूकोज की मात्रा का पता बिना रक्त निकाले श्वास में उपस्थित एसिटोन की मदद से की जा सकती हैं। इस यंत्र का विज्ञान मेले में प्रदर्शन कर पल्लवी को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार एवं 10,000 रु की राशि से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर ने बताया है कि अब यह प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में प्रदर्शित किया जाएगा। पल्लवी को इस उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए समस्त विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।
महेंद्र सिंह उईके