रुँधी स्टेशन पर बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा तथा ट्रेन में गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने वालों के विरूद्ध चलाया गया विशेष टिकट जांच अभियान
मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा श्री अमित आनन्द के निर्देशन में दिनांक-10.12.2024 को रुँधी स्टेशन पर अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरूद्ध चलाया गया विशेष टिकट जांच अभियान, जिसके अन्तर्गत रुँधी स्टेशन पर ठहरने वाली गाड़ियों में सघन जांच कराई गई| जांच के दौरान स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा लोग इधर उधर भागते दिखे तो कोई अपने परिचितों का परिचय देते रहे। इस अभियान में कुल 69 यात्रियों से जुर्माना स्वरुप ₹ 18,350/- रु रेल राजस्व अर्जित किया गया । जिसमे 66 बिना टिकट यात्रियों से रु-18,050/- तथा 03 यात्रियों से गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने के फलस्वरूप रु0- 300/- का जुर्माना वसूल किया गया। उक्त जांच के दौरान रुँधी, शोलाका एवं होडल स्टेशनों की टिकट विंडो सेल पर यात्रियों की लंबी लाइन लगी नजर आई । पिछले वर्ष 10.12.2023 को रुँधी एवं शोलाका स्टेशन की टिकट विंडो सेल रु-5061/- थी जो वर्तमान वर्ष 10.12.2024 को रुँधी एवं शोलाका स्टेशन की टिकट विंडो सेल रु0. 14,222/- रही ।
इस चेकिंग की मॉनिटरिंग श्री भूलेश पाण्डेय मंडल वाणिज्य निरीक्षक कोसीकलां के द्वारा की गयी, जांच में श्री हेमंत अग्रवाल मुख्य टिकट निरीक्षक,श्री के. एम. उपाध्याय मुख्य टिकट निरीक्षक एवम अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे ।
जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं, जिससे बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों यात्रियों पर रोक लगाई जा सके| अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए ।