madhya pradesh
Trending

लोधी युवक युवती परिचय सम्मेलन और मिलन समारोह 12 जनवरी को

पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र लोधी, सांसद दमोह राहुल लोधी सहित विधायक श्रीमती मुंजारे, कर्राहे सहित अन्य होंगे शामिल

बालाघाट। लोधेश्वर जनचेतना संगठन के द्वारा इस वर्ष 12 जनवरी को लोधी युवक युवती परिचय सम्मेलन और सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन रानी अवन्ति बाई लोधी मंगल भवन गाईखुरी में किया गया हैँ जिसमे मध्यप्रदेश शासन के पर्यटन मंत्री धर्मेद्र सिंह लोधी और बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे एवं अन्य अतिथिगण प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे बाकायदा इसके लिए तैयारी जोरो पर की जा रही हैँ.

इस सम्बन्ध में लोधेश्वर जनचेतना संगठन के पदाधिकारियों में बी एल लिल्हारे,दुर्गा सौलखे, सी डी नगपुरे, सोहन उरोड़े,राजेश नागपुरे, सुभाष नागपुरे और अन्य लोगो ने जानकारी देते हुए बताये की हर वर्ष की तरह इस वर्ष नये वर्ष के जनवरी माह की 12 तारीख को लोधी युवक युवती परिचय सम्मेलन और सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन किया जाना हैँ जिसके लिए तैयारी जोरो पर चल रही हैँ बाकायदा लोधी समाज के विवाह योग्य युवक और युवतियों का दस्तावेज संग्रहित करके डाटा भी तैयार किया जा रहा हैँ, वंही कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र देने का कार्य भी किया जा रहा हैँ साथ ही बैठक करके कार्यक्रम को भव्य और बेहतर ढांग से करने के लिए अवश्यक रुपरेखा तैयार किया गया हैँ.. आगे जानकारी देते हुए बताये की मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति पर्यटन धार्मिक मंत्री धर्मेद्र सिंह लोधी मुख्य अतिथि होंगे तो वंही बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे की अध्यक्षता रहेगी इनके आलावा प्रमुख अतिथियों में राहुल सिंह लोधी सांसद दमोह, राजकुमार कर्राहे विधायक लाँजी किरनापुर, उदय सिंह नागपुरे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष,लोकेश लिल्हारे जीएसटी कमिश्नर जबलपुर मौजूद रहेंगे इनके आलावा विशेष अतिथियों में अनंत लाल दामाहे राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक संघ,विजय बरय्या, राष्ट्रीय परामर्श दात्री अलोक संघ,डॉ अशोक लिल्हारे अध्यक्ष लोधी महासभा रमेश भटेरे पूर्व विधायक,राजा लिल्हारे जिलापंचायत उपाध्यक्ष,श्रीमती रेखा ताराचंद कालबेले अध्यक्ष नगर परिषद लाँजी, श्रीमती रुखमणि मिकेश माहुले,श्रीमती ज्योति ईश्वर उमरे,श्रीमती सुनीता बहेटवार, श्रीमती मिना दसरिये सहित अन्य मौजूद रहेंगे,जँहा जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे के द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षा प्रवीणय सूची में शामिल पांच-पांच छात्रों को एक-एक हजार रूपये देकर पुरुस्कारित किया जायेगा साथ ही विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय कार्यक्रम के साथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा लोधेश्वर जांचेतना संगठन के अध्यक्ष भुवन लिल्हारे, राजेश खजरे, दुर्गा सौलखे,मोनेश्वर नागपुरे,राजेश नागपुरे, सोहन उरोड़े, सीडी नागपुरे,लीलाधर सौलखे,विजय लिल्हारे, श्रीराम बोहने, अनोश बसेने,हेमंत उपवंशी, सुभाष नागपुरे,कन्हैया मस्करे, संदीप पिछोड़े, अनेश लिल्हारे,धुरन सौलखे, सरद सौलखे सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वाजातीय लोगो से कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की हैँ..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button