करनावद
न्यूज़ रिपोर्टर आमीन मंसूर
शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनावद फाटे में अभिभावको व विद्यालय स्टाफ के सामूहिक प्रयासों से बच्चों में एकरूपता और अनुशासन प्रदर्शित के लिए की न्यू ड्रेस तैयार की गई। जिसमें ठंड के दिनों के लिए ट्रैक सूट, लोवर और गर्मी के मौसम के लिए टी–शर्ट,लोवर का उपयोग किया गया। ड्रेस के आगे पीछे विद्यालय का नाम अंकित है ।ड्रेस इस प्रकार डिजाइन की गई जिससे लोगों का आकर्षण सरकारी विद्यालय के प्रति बढ़े। इस अवसर पर संस्था प्रधान अजय जाधव के पिता श्री बालकृष्ण जाधव की तरफ से सभी बच्चों के लिए जूते मौजे की व्यवस्था की गई।
आमीन मंसूरी