शाहजहांपुर मे बुध बाजार पर, भड़के व्यापारियों ने किया विरोध,
सपा के जिलाध्यक्ष तनवीर खान भी पहुंचे अधिकारियो से जताई नाराजगी
शाहजहांपुर में प्रशासन और नगर निगम ने साप्ताहिक बुध बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया गया, लेकिन बिजली-पानी, सफाई आदि की व्यवस्था नहीं की गई। इस पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई है।
शाहजहांपुर में बुधवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार को बहादुरगंज से हटाकर पुलिस चौकी के सामने रेलवे के मैदान पर लगवा दिया गया। बिना बिजली-पानी, सफाई के बाजार लगवाने पर दुकानदार एकत्रित हो गए। सपा के जिलाध्यक्ष तनवीर खान भी पहुंचे और अधिकारियों को बुलाकर नाराजगी जताई। उन्होंने छह दिन में सुविधाएं नहीं पूरी होने पर धरना देने की चेतावनी दी।
कई वर्षों से बहादुरगंज में लगती चली आ रही बुध बाजार को जिला प्रशासन व नगर निगम ने बहादुरगंज मुख्य बाजार से हटवाकर बहादुरपुरा चमकनी पुराने प्लेटफार्म पर सब्जी बाजार में कर दिया है। इस पर फड़ लगाने वाले गरीब छोटे व्यापारियों ने नाराजगी जताई। व्यापारियों के एकत्रित होने पर सपा के अध्यक्ष तनवीर खान पहुंच गए। उन्होंने कॉल कर नगर आयुक्त विपिन मिश्रा को बुलाया।
उनसे कहा कि बिना सुविधाओं के बाजार को नए स्थान पर लगाकर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। छोटे व्यापारियों को बुध बाजार लगाने के लिए नए स्थान पर लाया गया लेकिन यहां पर बहुत गंदगी है। यहां फड़ बना दिए जाएं और रोशनी का इंतजाम कराया जाए। इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष जिवेंद्र कुमार वाजपेयी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष मुजम्मिल खान, संतोष पाल, गुफरान खान, राजकुमार वर्मा आदि मौजूद थे।