श्रद्धालुओं से भरी टेम्पु ट्रैवल्स पलटी 10 घायल टेम्पु में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु थे सवार
मुज़फ्फरनगर/खतौली
श्रद्धालुओं से भरी टेम्पु ट्रैवल्स पलटी 10 घायल टेम्पु में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु थे सवार ,सभी लोग हरियाणा के पानीपत के है निवासी खतौली के रास्ते पौराणिक तीर्थनगरी शुक्रतीर्थ दर्शन को जा रहे थे।
यूपी के जनपद मु0 नगर से इस वक्त की बड़ी खबर यहां जिले के क़स्बा खतौली में एक भीषण सड़क हादसे के चलते दो दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं से भरी टेंपू ट्रैवल्स के पलट जाने से दस श्रद्धालु घायल हुए है तो वहीं बाकि 15 शकुशल बताये जा रहे है।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस एंव राहगीरों ने किसी तरह एम्बुलेंस को बुलवाकर रेस्कयू अभियान चला सभी घायलों को खतौली अस्पताल में भर्ती कराया है ।
श्रद्धालुओं की माने तो वह हरियाणा के पानीपत से खतौली के रास्ते पौराणिक तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ जा रहे थे सभी लोग दो बसों में सवार होकर आये थे एक बस आगे निकल गई जबकि उनकी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत की खाई में पलट गई बस में 25 श्रद्धालु सवार थे जिनमे महिलाये भी शामिल है 10 लोग हल्के फुल्के घायल हुए है बाकि सभी ठीक है।
उधर मामले में थाना खतौली पुलिस से जब जानकारी ली गई तो थाना पुलिस ने बताया कि आज प्रातः करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली की एक टेम्पु ट्रैवेल्स नंबर HR67D4550 चालक सौरभ पुत्र जितेंद्र निवासी ग्राम बवाल पानीपत हरियाणा बस से लगभग 25 श्रद्धालुओं को लेकर पानीपत से शुक्रताल जा रहा था फलावादा रोड पर फहीमपुर के जंगल मैं बस का नियंत्रण बिगड़कर बस पलटकर खेत मैं गिर गयी है जिसमें करीब 10 श्रद्धालुओं को हल्की फुलकी चोट लगी है सभी को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है, किसी को भी गंभीर चोट नहीं है शेष सभी श्रद्धालु स; कुशल है ।।। खतौली थाना क्षेत्र के फलावदा रोड फहीमपुर के जंगल का है पूरा मामला
मुजफ्फरनगर से ब्योरो रिपोर्ट फरीद अहमद