फर्रुखाबाद। समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक का आयोजन आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर किया गया। जिला अध्यक्ष युवजनसभा शिवम यादव ने बताया की बैठक का मुख्य एजेंडा पीडीए जन पंचायत को सेक्टर वार करवाना है और 2027 से पहले विधानसभा के प्रत्येक गांव में पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा की युवजन सभा समाजवादी पार्टी का एक महत्वपूर्ण अंग है और इसके एक-एक युवा कार्यकर्ता को वह निर्देशित करते हैं की फर्रुखाबाद जनपद में अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ विधानसभा वार जन पंचायत आयोजित कर लोगों तक समाजवादी पार्टी के विचारों और नीतियों को पहुंचाने का काम करें जिससे आने वाले 2027 के चुनाव में जनता सजग होकर के अपना वोट समाजवादी पार्टी के पक्ष में डाले। इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक शाक्य, फ्रंटल के प्रभारी जिला सचिव रामपाल यादव एवं समाजवादी युवजन सभा की कमेटी उपस्थिति रही।
दीपचंद्र दीक्षित