सुरक्षा की ओर एक कदम, ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही महिलाओं की हमसफर बन रही ‘मेरी सहेली’
मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री अनुभव जैन के निर्देशन में आगरा मंडल में आरपीएफ ने जनवरी 2024 से दिसम्बर 2024 तक यात्रा के दौरान महिला यात्रियों की सहायता और सहायता के लिए ऑपरेशन “मेरी सहेली” शुरू किया गया है, इस ऑपरेशन के तहत कुल 77697 हजार महिला यात्रियों को सहायता प्रदान की गई है।
रेलवे प्रशासन इन दिनों ट्रेनों में अकेली यात्रा कर रही महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो और सुरक्षित उनको गंतव्य तक पहुंचने के लिए मेरी सहेली योजना चलाई जा रही है। यह योजना लंबी दूरी की ट्रेनों में फिलहाल लागू किया गया है। जनसम्पर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मेरी सहेली योजना के तहत अकेली महिला यात्रियों की यात्रा की पूरी जानकारी गाडी के प्रारंभ स्टेशन से ही अगले नामित स्टेशनों में रेलवे सुरक्षा बल की महिला बल को दी जाती है। जिससे स्टेशन में ट्रेन के आगमन होते ही मेरी सहेली की टीम ट्रेनों में जाकर महिला यात्रियों से संपर्क कर बात करती है, साथ ही उनको होने वाली परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में इन दिनों अकेली यात्रा कर रही महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है। इसमें महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई है, जो आगरा मण्डल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जांच कर महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर रही है।