टूंडला/फीरोजाबाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग की एक विचार गोष्ठी अंबेडकर पार्क नगला झम्मन पर आयोजित की गई बैठक में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उनके परिनिर्वाण श्रद्धाजंलि अर्पित की गई प्रदेश सचिव डॉ बी एस गौतम ने कहा कि संविधान ने देश के दलित अल्पसंख्यक अति पिछड़े एवं शोषित जनों को इतने अधिकार दिए हैं जिन्हें देशवासी सदैव याद रखेंगे और डॉ बी आर अंबेडकर के सदैव ऋणी रहेंगे जो लोग संविधान बदलने का सपना देख रहे थे वह कभी पूरा नहीं होगा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल उपाध्याय ने भी बाबा साहब कृतत्य एवं व्यक्तित्वय पर विचार व्यक्त किये देशवासियों उन्हें सदैव याद रखेंगे बैठक में चन्द्र प्रकाश विशम्भर सिंह रवि कान्त जीतू शर्मा श्रीभगवान मानवेंद्र शर्मा पप्पू राजू शर्मा सुरभि कीर्ती मीनाक्षी सुहानी अवि तथा अनेकों बच्चें और बच्चिया उपस्थित रहें
Get subscription
Subscribe to our mailing list to get the daily updates!
Enter your Email
Related Articles
Check Also
Close