स्कूल बस ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, हादसे में एक युवक कि हुई मौत,दूसरा हुआ घायल
कासगंज जनपद की कोतवाली सोरों क्षेत्र के प्रलादपुर गांव पर स्कूल बस ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारदी, जिससे इस हादसे में दोनो लोग घायल हो गए, जिन्हे इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जंहा डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, वहीं इस घटना में घायल हुए दूसरे व्यक्ति का इलाज़ अस्पताल में किया जा रहा है,
आपको बतादे मृतक 22 वर्षीय युवक का नाम नन्हे पुत्र श्यामलाल था। मृतक युवक कासगंज जिले के थाना पटियाली क्षेत्र के नरदौली गांव का रहने वाला था। नन्हे अपने अन्य ही साथी राजवीर के साथ कोर्ट में तारीख करने आया था। और उसका साथी राजवीर आरटीओ ऑफिस पर लाइसेंस बनवाने के लिए आए हुए थे। और दोनो लोग काम खत्म करके बापस अपने गांव जा रहे थे। तभी सोरों कोतवाली क्षेत्र के पहलाद पुर पर बस ने टक्कर मार दी। जिससे हादसे में नन्हे की मौत हो गई। और हादसे में राजवीर घायल हो गया। जिसका इलाज़ अस्पताल में किया जा रहा है।
वहीं सोरों कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया की स्कूल बस पुलिस के कब्जे में है। बस का चालक मौके से फरार गया है। मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। वाइट – मृतक का दोस्त राजवीर(घायल)