करनावाद
जी हां हम बात कर रहे हैं बागली तहसील के करनावद की जहां नेशनल हाईवे का काम जोरों पर चल रहा है जहां कई किसानों की भूमि रोड में आने के कारण तहसीलदार नीरज प्रजापति पटवारी राजेश राजोरिया के महकमै ने अचानक बिना सूचना दिए हुए किसने की खड़ी फसलों पर बुलडोजर चलाते हुए अधिग्रहण कर ली गई वहीं मंदिर हो या दरगाह सब पर बुलडोजर चला दिया गया करनावद फाटे पर भी लगी दुकानों पर भी बुलडोजर चलाया गया प्रशासन के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा मुआवजा पहले ही डाल दिया गया है अब किसानों को रोश नहीं करना चाहिए
इस विषय में जब तहसीलदार नीरज प्रजापति से चर्चा करना चाहि तो उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा सभी को मुआवजा दे दिया गया है
न्यूज़ रिपोर्टर आमीन मंसूरी