बालाघाट
हॉक फोर्स के जवानों का नक्सलियों से हुआ आमना सामान
दोनों ओर से जंगल में हुई फायरिंग, भागने में कामयाब हुए नक्सली
दैनिक उपयोग की सामग्री और हथियार किए गए जप्त
नक्सलियों की संख्या 8-10 बताई जा रही
लांजी थाना क्षेत्र के धारमार के जंगल की घटना
बालाघाट। खबर मध्य प्रदेश के बालाघाट से है। जहां थाना लांजी क्षेत्रांतर्गत धारमारा जंगल क्षेत्र में हॉकफोर्स की टीमों के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत दिनांक 04 जनवरी 2025 को रात्रि से आसूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन चलाया जा रहा था कि सर्चिग अभियान के दौरान 10-12 सशस्त्र माओवादियों के समूह द्वारा हॉकफोर्स पार्टी को देखकर पार्टी पर 15-18 राउंड फायर किये गये। हॉकफोर्स की टीम ने अपनी जान कि परवाह ना करते हुऐ घने जंगल क्षेत्र में नक्सलियों का पीछा करते हुऐ संतुलित जवाबी फायर में 10-12 राउंड गोलियाँ चलाई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही से माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर अपना राशन एवं दैनिक उपयोग का सामान मौके पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गये। उक्त गोलाबारी की घटना में किसी भी पार्टी से कोई हताहत नहीं हुआ है।
उपरोक्त घटना पर थाना लांजी में नक्सलियों के विरूध्द सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबध्द किया जा रहा है। मौके से भागे हुए नक्सलियों की धरपकड़ हेतु सुरक्षाबलों के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में सघन सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है।
महेंद्र सिंह उईके