उत्तर प्रदेश
Trending

03 वर्षो से मफरुर वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा माननीय न्यायालय  

सिद्धार्थनगर

थाना खेसरहा पुलिस ने 25000/- रुपये का इनामिया 03 वर्षो से मफरुर वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा माननीय न्यायालय गया

डा0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक महोदय* के आदेश के क्रम में प्रशान्त कुमार प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व पवीन प्रकाश क्षेत्राधिकारी बाँसी के कुशल पर्यवेक्षण अनूप कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 21.07.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 68/2022 धारा 406,504,506,420 भा.द.वि. से सम्बन्धित मफरुर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.निजाम अंसारी उर्फ निजाम हुसैन पुत्र इबारत निवासी धर्मसिंहवा थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर हालमुकाम महुअवा थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज ।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
01.मु0अ0स0-68/2022 धारा -406,420,504,506 भा.द.वि.थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.मु0अ0स0-65/2022 धारा-406,420,504,506 भा.द.वि.थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर ।
03.मु0अ0स0-29/2023 धारा-174क भा.द.वि. थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 राकेश त्रिपाठी, रामसहाय धर दूबे थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.का0 अखिलेश कुमार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button