23 फरवरी को मनाई जायेगी परम प्रतापी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती , लालबर्रा कुनबी समाज की बैठक सम्पन्न
बालाघाट। छत्रपति शिवाजी कुनबी समाज मंडल लालबर्रा में बैठक एक नीजी लान में मुख्य अतिथि श्री ज्ञानी राम जी पडोरे, श्री मनीराम जी ( मुन्ना भाऊ) वरीष्ठ कार्यकर्ता, श्री दिनेश फुनडेकर जी अध्यक्ष कुनबी समाज मंडल लालबर्रा कि अध्यक्ष ता में संपन्न हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुनबी समाज के मीडिया प्रभारी गेंदलाल कारे ने बताया कि आगामी 23 फरवरी रविवार को लालबर्रा मुख़यालय में कुनबी समाज द्वारा परम प्रतापी छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती मनाने का सभी ग्राम अध्यक्ष, कार्यकारिणी पदाधिकारियों कि उपस्थिति में बालाघाट, सिवनी सासंद भारती पारधी जी, बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुजारे जी,जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार जी, लोकेश लिल्हारे, जी, ( जी,, एस, टी, कमीश्नर कुनबी समाज के जि, प, सदस्य,ज, पं अध्यक्ष, जी समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में मनाया जाऐगा। जिसमें कक्षा 10-_12 वी में 60℅ से अधिक अकं प्राप्त करने वाले छात्र, छाताओ के अलावा जिला, प्रदेश स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में गतिविधि प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाऐगा। जिसकी जानकारी सभी ग्राम अध्यक्ष श्री दिनेश फुनडेकर जी के पास 10 फरवरी तक देना अनिवार्य है। सामाजिक उत्थान हेतु पारीवारिक सदस्ययता,अभियान जनगणना कार्य, लालबर्रा मुख्यालय मे छत्रपति शिवाजी महाराज जी की मुर्ति स्तापित करना, आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।