लेखपालों ने समस्याओं से भरा 6 सूत्रीय ज्ञापन, डीएम को सौंपा
Accountants submitted a 6-point memorandum full of problems, memorandum to DM
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने लम्बित देय भुगतान कराये जाने व लेखपालों की समस्याओं के सम्बन्ध में 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी कासगंज को सौंपा है। जिलाधिकारी मेधा रूपम को दिये ज्ञापन में लेखपाल संघ के जिला संयोजक दीपक भारद्वाज ने बताया है कि जनपद कासगंज में लेखपाल संवर्ग की विभिन्न समस्याएं काफी समय से लम्बित है, जिनका निराकरण होना संवर्ग हित में अति आवश्यक है। उन्होने मांग की है कि 01 वर्ष से काप कटिंग के मानदेय का भुगतान नही किया गया है, जिसे अविलम्ब दिलाया जाये। खरीफ फसल का ई-खसरा सर्वे के अन्तर्गत लेखपालों द्वारा पूण निष्ठा से कार्य किया गया है लेकिन अभी तक एग्रीस्टेक कार्य का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है, उसे अविलम्ब कराया जाये।
आय, जाति व मूलनिवास प्रमाण पत्रों का अब तक नहीं हुआ भुगतान
जनसेवा केन्द्रो द्वारा ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से बनने वाले आय, जाति व मूलनिवास प्रमाण पत्रों का लेखपालों को दिए जाने वाले 05 रूपया प्रति प्रमाण पत्र की दर से 01 जनवरी से अब तक का भुगतान नही किया गया है। जिसका अविलम्ब भुगतान कराया जाए। भूमि विवाद के प्रकरणों में राजस्व टीम के साथ पुलिस बल के आदेश होने के मामलों में राजस्व टीम को कई घंटो थानों में पुलिस बल के लिए इंतजार करना पडता है तथा पुलिस बल मिलने के उपरान्त मौके पर पंहुचने पर विवाद की स्थिति में राजस्व टीम के साथ अभद्र व्यवहार होने पर पुलिस बल मूकदर्शक बनी रहती है तथा पुलिस बल द्वारा अपेक्षित सहयोग नही किया जाता है, सम्बन्धित को निर्देशित करें।
असंतुष्ट फीडबैक पर लेखपालों के विरुद्ध प्रतिकूल संज्ञान लिया जा रहा है
सिविल न्यायालयों में लंबित प्रकरण तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित प्रकरण एवं लेखपाल अधिकार क्षेत्र से बाहर के प्रकरणों में शिकायती प्रार्थना पत्रों पर शिकायतकर्ता द्वारा असन्तुष्ट फीडबैक दिया जाता है और असंतुष्ट फीडबैक पर लेखपालों के विरुद्ध प्रतिकूल संज्ञान लिया जा रहा है। जिस कारण लेखपाल संवर्ग में रोष व्याप्त है। कृप्या पैसे प्रकरणों में लेखपाल के प्रति कोई कार्यवाही ना की जाए।
परीक्षा में उत्तीर्ण लेखपालों को अंकपत्र उपलब्ध कराया जाये
लेखपाल चयन वर्ष 2015-2016 के प्रशिक्षण के उपरान्त परीक्षा में उत्तीर्ण लेखपालों को काफी समय व्यतीत होने के बाद भी अंकपत्र उपलब्ध नहीं कराये गये है। अंकपत्र उपलब्ध कराया जाये। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक दीपक भारद्वाज, जिला सह संयोजक पंकज यादव, जिला सह संयोजक सुशील कुमार, पटियाली तहसील अध्यक्ष प्रमोद पाराशर, सहावर तहसील अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, कासगंज तहसील मंत्री राकेश कुमार, पटियाली तहसील मंत्री विवेक कुमार, अनुज कुमार, जगदीश कुमार, लव स्टार आदि लेखपाल मौजूद रहे।