बच्चों को ग्रामीणों द्वारा निकाला गया बाहर…
खबर पीलीभीत से हैं,जहाँ शांति नगरचंदिया हजारा मे बड़ी दुर्घटना होने से बची। बता दें, कि सोनिया नेशनल पब्लिक स्कूल की बस के ऊपर पेड़ गिर गया।बस में स्कूली बच्चे और शिक्षक मौजूद थे।सभी बच्चों और शिक्षकों को ग्राम वासियों के द्वारा बस से सुरक्षित निकाला गया।लोगों के मुताबिक तेज हवा और आंधी के चलते पेड़ गिरा।वहीं ग्रामीणों द्वारा पेड़ को काटकर रास्ते को साफ किया गया। बता दें, कि 11 हजार बोलटेज की बिजली की लाइन के ऊपर पेड़ गिरा।अगर लाइट होती तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।वहीं तुरंत ही बिलजी विभाग और वन विभाग को सूचित किया गया हैं।